"मेरे प्यारी कृति" - For Miss Kriti Sanon [Wrote On: 27th July, 2025] | Poem by Abhansh Srivastava 💙🤍


वैसे तो बहुत पसंद हैं छोले-कुलचे with प्याज and चटनी, 😋

But lately my heart is feeling empty,💔😭

Filling this void is not possible with छोले-कुलचे or 2-minute maggie, 😔

Because I am in love with your sapphire eyes जी, 👀💙

अब आप ही दस्सो,

Should I continue to simp more? 🤞

Or Continue with my life जी? 😢


जीवन में चाह तो मेरी भी थी, बहुत कुछ पाने की,

आज भी हैं,

साथ ही समाज की कठिन चुनौतियाँ भी थी,

आज भी हैं,

कई बार उन्होंने हार मानने पर विवश भी किया,

ये भी पता है, वे कल भी हैं,

पर आपके जीवन के संघर्ष और सफलताएँ, साहस देती हैं,

मुझ जैसे को,

मुझ जैसे कितनों को,

कल भी, आज भी और विश्वास है कल भी।


पर अब चाहा जो कुछ भी था,

अब नहीं चाहता,

पाया जो कुछ भी था,

अब नहीं भाता,

सराहना करनी चाहिए आपके माँ बाप की,

सराहनीय परवरिश की है उन्होंने आपकी,

होती है भगवान की कृपा, तभी किसी को मिलती है मान-सम्मान और कीर्ति,

पर उनका दिया यह जीवन भी लगता है अपने दल से बिछड़ा एक उदास पक्षी,

जब कभी भी मेरे आँखों में ना रहती मेरी प्यारी कृति।


~ अभांश श्रीवास्तव 💙🤍

Check out this कविता on Instagram 

Next Post Previous Post